teachers day 2024 wishes greetings messages and whatsapp status to send your teacher to feel him special टीचर्स डे पर गुरु को भेजें ये खूबसूरत संदेश, दिल में छिपा सम्मान देखकर हो जाएंगे खुश, रिलेशनशिप टिप्स
टीचर्स डे पर जरूरी नहीं आप सिर्फ अपने स्कूल या कॉलेज में पढ़ाने वाले टीचर्स को ही शुभकामनाएं भेज सकते हैं, बल्कि यह दिन हर उस व्यक्ति के साथ मनाया जा सकता है, जिसकी वजह से आपके जीवन को एक नई दिशा मिली हो, आपके मन से कंफ्यूजन का अंधेरा दूर होने के साथ सफलता हासिल करने की लगन पैदा हुई हो। बता दें, देशभर में हर साल भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर साल 5 सितंबर को यह दिन शिक्षकों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपने किसी फेवरेट टीचर को दिल से आपके जीवन में बड़ा बदलाव लाने के लिए शुक्रिया कहते हुए सम्मान देना चाहते हैं तो भेजें ये खूबसूरत टीचर्स डे के मैसेज, कोट्स और संदेश।
1-जीवन के हर अंधेरे में,
रोशनी दिखाते हैं आप।
बंद हो जाए सब दरवाजे,
नए रास्ते दिखाते हैं आप।
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं,
जीवन जीना सिखाते हैं आप।
हैप्पी टीचर्स डे!
2-गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
हैप्पी टीचर्स डे!
3-सही क्या है गलत क्या है
ये सबक पढ़ाते हैं आप
झूठ क्या है और सच क्या
ये बात समझाते हैं आप
जब सुलझता नहीं कुछ भी
राहों को सरल बनाते हैं आप।
हैप्पी टीचर्स डे!
4-गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिना दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधे, गुरु बिन बढ़े न शान.
शिक्षक दिवस की बधाई!
5-शिक्षक न देखे जात-पात, शिक्षक न करता पक्षपात
निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान
शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा
शिक्षक का सदा ही कहना, श्रम लगन है सच्चा गहना।
हैप्पी टीचर्स डे!
6-जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
हैप्पी टीचर्स डे!
7-गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः
हैप्पी टीचर्स डे!
8-दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
टीचर्स डे की शुभकामनाएं।

Comments are closed.