Team Failed To Qualify In Tough Competition, Hope From Ramita In Single Shooting Today – Haryana News

पेरिस ओलंपिक में हुई प्रतिस्पर्धा का सीधा प्रसारण देखते परिजन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा के कड़े मुकाबले में हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रमिता जिंदल की टीम ने कई उतार चढ़ाव का सामना किया। प्रतिस्पर्धा में 28 टीमों के 59 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें चार टीम ही क्वालीफाई कर पाई। इसमें भारत की टीम छठे स्थान पर रही और क्वालीफाई नहीं कर सकी। अब रविवार को होने वाले 10 मीटर इंडिविजुअल निशानेबाजी में रमिता से सभी को पदक की उम्मीद है।
Trending Videos
रमिता जिंदल के पिता अरविंद जिंदल ने बताया कि शनिवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर प्रतिस्पर्धा आरंभ हुई। इस दौरान उन्होंने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ प्रतिस्पर्धा का सीधा प्रसारण घर पर देखा।
प्रतिस्पर्धा के शुरुआत में रमिता की टीम 12वें नंबर पर थी, लेकिन धीरे-धीरे टीम ने सटीक निशाना लगाते हुए पांचवां रैंक हासिल कर लिया और अंत में छठे स्थान पर रही। चीन की टीम ने 632.2 अंकों के साथ टॉप किया, जबकि भारत की टीम 628.7 अंकों के साथ छठे स्थान रही और क्वालीफाई नहीं कर सकी।
पिता अरविंद जिंदल ने बताया कि कड़े मुकाबले में रमिता की टीम बेशक मुकाबले से बाहर हो गई और टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई लेकिन रविवार के मुकाबले से उम्मीद कायम है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा का मुकाबला रविवार को होगा, जिसमें पदक की उम्मीद है।
देश के लिए मेडल लेकर जरूर लौटूंगी : रमिता जिंदल
परिजनों से बातचीत में रमिता जिंदल ने बताया कि खेल में उतार चढ़ाव चलते रहते हैं, इससे मैं निराश नहीं हूं, बल्कि सीखने को मिला है। आज रविवार को होने वाले इंडिविजुअल मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हूं और देश के लिए मेडल लेकर जरूर लौटूंगी।

Comments are closed.