
भारतीय क्रिकेट टीम और अभिषेक नायर
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को 1-3 से हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद भारतीय टीम की हर जगह आलोचना हुई थी। अब बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लिया है।
फील्डिंग कोच टी दिलीप को भी हटाया
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर को हटा दिया है और उनके साथ फील्डिंग कोच टी दिलीप को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अभिषेक को 8 महीने पहले ही बैटिंग कोच बनाया था। लेकिन उनके कार्यकाल में बल्लेबाजों का बहुत ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला और वह बेअसर साबित हुए। ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई नया बल्लेबाजी कोच नहीं लाएगी, क्योंकि सीतांशु कोटक पहले ही बल्लेबाजी कोच के तौर पर जुड़े हुए हैं। रायन टेन डेश्काटे असिस्टेंट कोच की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में उन्हें फील्डिंग कोच की भूमिका मिल सकती है।
स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को भी बर्खास्त कर दिया गया है। लेकिन उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है। रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि साउथ अफ्रीकी ट्रेनर एड्रियन ले रॉक्स को भारत का नया स्ट्रेंथ कंडीशनिंग कोच बनाया जाना तय लग रहा है। वह मौजूदा समय में आईपीएल में पंजाब किंग्स से जुड़े हुए हैं।
आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
आईपीएल के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए जाना है। इससे पहले ही बीसीसीआई ने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है। ऐसा माना जा रहा है इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान मई के आखिरी हफ्ते में हो सकता है और रोहित शर्मा के वहां कप्तान बनने की पूरी संभावना है।
यह भी पढ़ें:
रियान पराग ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस मामले में अजिंक्य रहाणे को छोड़ा पीछे
सुपर ओवर भी अगर होता टाई तो किस तरह निकलता नतीजा? जानें IPL में SUPER OVER के सभी नियम

Comments are closed.