
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
रामनगर थाना क्षेत्र के मालधन में एक किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी किशोर पर पॉक्सो एक्ट के तहत और उसकी मां तथा तीन भाइयों पर मारपीट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पीड़िता की मां की ओर से तहरीर दी गई है। इसमें किशोरी की मां ने आरोप लगाया है कि चार सितंबर की रात गांव का ही एक किशोर उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया। वहां आरोपी ने उनकी बेटी को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी ने घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। सुबह परिजनों ने बेटी की खोज शुरू की तो वह आरोपी के घर में बंधक मिली। आरोप है कि जब वह बेटी को छुड़ाकर घर ला रहे थे तो आरोपी की मां और उसके तीन भाइयों ने उनके साथ गालीगलौज कर मारपीट की। किसी तरह परिजन बेटी को अपने साथ घर लेकर आए और फिर कोतवाली में तहरीर सौंपी। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी किशोर पर पॉक्सो एक्ट के तहत और उसकी मां तथा तीन भाइयों पर मारपीट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.