
ट्रेन से घायल युवक निजी अस्पताल में भर्ती
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़-बरेली रेलमार्ग पर महेशपुर फाटक व मंजूरगढ़ी रेलवे स्टेशन के मध्य 6 दिसंबर को मोबाइल से रील बना रहे दो किशोर दोस्त मालगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय एक की मौत हो गई। दूसरे की हालत नाजुक है। दोनों दोस्त सुबह ही घर से घूमने निकले थे। हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ।
अलीगढ़ से गाड़ी संख्या आरयूपीसी गुड्स मालगाड़ी बरेली जा रही थी। इसी दौरान महेशपुर फाटक व मंजूरगढ़ी रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक पर मोबाइल फोन से रील बना रहे थाना क्वार्सी क्षेत्र के फतेहनगर नई आबादी महेशपुर निवासी रिहान (14) पुत्र कदीर व मोहल्ले का ही उसका दोस्त अली (14) पुत्र अशफाक मालगाड़ी की चपेट में आकर घायल हो गए।
दोनों ही पांचवीं कक्षा के छात्र थे और मदरसे में पढ़ाई करते थे। मालगाड़ी के लोको पायलेट ने हादसे की सूचना दी। उसने बताया कि रेलवे ट्रैक पर दोनों किशोर मोबाइल फोन से रील बना रहे थे। हाॅर्न बजाने पर भी दोनों रेलवे ट्रैक से नहीं हटे। जब तक इमरजेंसी ब्रेक लगाए तब तक गाड़ी का इंजन दोनों से टकरा चुका था।

Comments are closed.