Tehri Car Accident Five People Died Injured Anita Told About Her Son And Crying Emotional Story – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 13, 2025 यह भी पढ़ें Smugglers use TikTok to target Indians for illegal US… Feb 15, 2025 Case Filed For Attempt To Murder And Fraud – Amar… Jan 12, 2025 {“_id”:”67fb72d6b90c7ad6a3005679″,”slug”:”tehri-car-accident-five-people-died-injured-anita-told-about-her-son-and-crying-emotional-story-2025-04-13″,”type”:”photo-gallery”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Tehri Accident: मेरा आदि ठीक है ना…कहकर बेहोश हो रही हादसे में बची अनीता, छोटी बहन का पूरा परिवार हुआ खत्म”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} धनवीर बिष्ट, संवाद न्यूज एजेंसी, श्रीनगर Published by: अलका त्यागी Updated Sun, 13 Apr 2025 03:28 PM IST Tehri Car Accident: दोनों बहने हंसी खुशी परिवार के साथ मौसी के लड़के की शादी में शामिल होने जा रही थी। रास्ते में ही उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर स्थित भल्ले गांव में एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे में दंपती और तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला अनिता देवी (45वर्ष) पत्नी मदन सिंह नेगी निवासी दुर्गा कॉलानी रूड़की गंभीर रूप से घायल हुई है। घायल महिला को बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल के एमएस डॉ. अजय विक्रम सिंह ने बताया कि महिला का हाथ फ्रेक्चर है। महिला का सीटी स्केन सहित सभी जांचें करवाई गई है। उन्हें हड्डीरोग विभाग में भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। लेकिन बार बार वहां मौजूद अपने पिता से पुत्र आदित्य के बारें में पूछ रही है। उन्हें अब भी यकीन है कि उनका बेटा जिंदा है। जबकि इस हादसे में उनकी छोटी बहन का पूरा परिवार व उनका बेटा आदित्य भी काल का ग्रास हो गया। Tehri Accident: देवप्रयाग के पास नदी में गिरा वाहन, पांच लोगों की मौत; शादी समारोह में जा रहा था पूरा परिवार Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं 2 of 5 टिहरी हादसा – फोटो : अमर उजाला अस्पताल में मौजूद उनके रिश्तेदार पदम सिंह नेगी ने बताया कि मूलरूप से ग्राम ल्वेटा चौण्डली कर्णप्रयाग की रहने वाली अनिता का पति भारतीय सेना में है। वर्तमान में वह परिवार के साथ रूड़की में रहते हैं। उनकी एक बेटी है जो कक्षा-10 में पढ़ती है। जबकि बेटा आदित्य बीसीए की पढ़ाई करता था। 3 of 5 टिहरी हादसा – फोटो : अमर उजाला दोनों बहिने हंसी खुशी परिवार के साथ मौसी के लड़के की शादी में शामिल होने जा रहे थे। रविवार 13 अप्रैल को मेहंदी और 14 को वनडे बारात थी। इसके लिए काफी पहले दोनों में सलाह हुई थी कि साथ चलेंगे। 4 of 5 टिहरी हादसा – फोटो : अमर उजाला शनिवार को छोटी बहिन अपनी गाड़ी लेकर अपने पति और बच्चों के साथ रुड़की पहुंचे और वहां से अनिता भी अपने बेटा आदित्य के साथ गाड़ी में सवार होकर गांव के लिए चल पड़े। किंतु भल्लेगांव के समीप अचानक कार अलकनंदा नदी में जा गिरी। इस हादसे ने खुशी का माहौल सन्नाटे में बदल दिया। 5 of 5 टिहरी हादसा – फोटो : अमर उजाला बेस अस्पताल में मौजूद रिश्तेदारों ने बताया कि मीना गुसांई के पति सुनील गुंसाई ने करीब छह माह पूर्व कार बुक करवाई थी। जिसके बाद एक सप्ताह पूर्व ही कार खरीदी थी। इस मनहूस कार ने सुनील और उनकी पत्नी उनके दोनों बच्चों सहित आदित्य की जीवन लीला समाप्त कर दी। बताते है कि इस घटना से पूर्व भी सुनील के परिवार पर संकट आया था। उनका परिवार वर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा में फंसा था। आपदा में उनके पिता भी लापता हुए थे। अगली फोटो गैलरी देखें Source link Like0 Dislike0 25682900cookie-checkTehri Car Accident Five People Died Injured Anita Told About Her Son And Crying Emotional Story – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.