Tehri Disaster Cracks In Houses Due To Land Subsidence In Kaniyaz And Bhatgaon, 31 Family Left Homes – Amar Ujala Hindi News Live
Tehri Disaster: क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से भिलंगना नदी का जलस्तर बढ़ने से मेडू गांव के नीचे भू-कटाव होने से गांव को खतरा बढ़ता जा रहा है।

टिहरी में घरों में दरारें
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भिलंगना ब्लाक के आपदा प्रभावित घुत्तू क्षेत्र में मेंडू ग्राम पंचायत के कनियाज और भाटगांव नामेतोक में जमीन धंसने से कई मकानों में दरारें पड़ गई हैं। इससे भयभीत 31 परिवारों ने अपने घर खाली कर गांव के प्राथमिक स्कूल में शरण ली है। जबकि मेंडू गांव केे नीचे भिलंगना नदी से भू-कटाव होने से गांव को भी खतरा बढ़ता जा रहा है। प्रभावितों ने विस्थापन करने और नदी का कटाव रोकने के उपाय करने की मांग की है।
भिलंग पट्टी के घुत्तू क्षेत्र में 20/21 अगस्त को बादल फटने से काफी तबाही मची थी। ग्रामीणों की सैकड़ों नाली जमीन के साथ ही सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ था। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से भिलंगना नदी का जलस्तर बढ़ने से मेडू गांव के नीचे भू-कटाव होने से गांव को खतरा बढ़ता जा रहा है। जबकि मेडू ग्राम पंचायत के कनियाज और भाटगांव नामेतोक में जमीन धंसने से ग्रामीणों के मकानों में दरारें आ गई है।

Comments are closed.