Tehri Displaced Families Waiting For Land Ownership Rights Fighting For Reservation Haridwar Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live

टिहरी गढ़वाल
– फोटो : Instagram
विस्तार
टिहरी विस्थापितों को तमाम दुश्वारियों का सामना चार दशक बीत जाने के बाद भी करना पड़ रहा है। हरिद्वार जिले के लक्सर रोड किनारे जंगल काटकर बसाए गए परिवारों को जहां भूमिधरी के अधिकार का इंतजार है। वहीं इन परिवारों के युवा अपने पूर्वजों के पलायन के बाद मिलने वाले आरक्षण के लिए लड़ रहे हैं।
हालत यह है कि पहाड़ के मूल वाशिंदों को सैन्य बलों में भर्ती प्रक्रिया के दौरान मिलने वाला आरक्षण भी समाप्त कर दिया गया। बता दें कि एक तरफ जहां टिहरी बांध के चलते विस्थापित परिवार अपनी जमीनें और पैतृक संपत्ति सरकार के नाम कर आए। वहीं सरकार ने उन्हें बसाने के लिए बदले में जो जमीनें दीं उसका मालिकाना हक तक नहीं दिया। टिहरी विस्थापित कॉलोनी आदर्श टिहरी नगर बसाई गई इसमें विस्थापित होकर कुल 440 परिवार 80 के दशक में आए।

Comments are closed.