Tehri News: Dead Body Of Shopkeeper Missing For Six Days Was Found In A Ditch Under Suspicious Circumstances – Amar Ujala Hindi News Live

दुकानदार का शव मिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पिछले छह दिन से लापता चंबा के एक दुकानदार का शव आज संदिग्ध परिस्थितियों में चंबा-मसूरी रोड से गुनोगी गांव को जाने वाली सड़क की खाई में पड़ा मिला। गहरी खाई से शव को निकालने के लिए एसडीआरएफ और पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मृतक की पहचान सुदाड़ा गांव निवासी मदन सिंह तोमर के बेटे मनीष तोमर (28) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद मृतक व्यापारी के सुदाडा गांव में कोहराम मच गया।

Comments are closed.