Tehsil Court Stays Auction Of Cci Cement Factory, Orders To Deposit Rs 17 Crore 55 Lakh – Madhya Pradesh News
सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की बंद पड़ी फैक्ट्री के स्क्रैप की नीलामी प्रक्रिया पर शुक्रवार को जावद तहसील न्यायालय ने रोक लगा दी। जावद एसडीएम सुश्री संघवी और तहसीलदार सुश्री मयूरी जोक ने यह कार्यवाही करते हुए सीसीआई प्रबंधन को 17.55 करोड़ रुपये श्रम न्यायालय में जमा करने के निर्देश दिए।
