Tehsildar Turn The Secretary Into A Football Accused Of Using Abusive Language While Explaining To The Farmers – Madhya Pradesh News
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावरा क्षेत्र में स्थित समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्र पर आसपास के किसानों को 14 अप्रैल की पर्ची खरीदी के लिए दे दी गई थी, लेकिन छुट्टी होने के कारण खरीदी केंद्र बंद कर दिया गया और किसानों से उनकी फसल नहीं खरीदी गई। जिससे किसान नाराज हो गए और ब्यावरा सिरोंज मार्ग पर ट्रैक्टर बीच में लगाकर चक्काजाम कर दिया और खरीदी केंद्र के जिम्मेदारों पर मनमानी करने और 4 दिन से खरीदी न करने के भी आरोप लगाए गए।
पढ़ें: चचेरे भाई ने जमीनी विवाद को लेकर की थी श्यामलाल की हत्या, खेत पर दिया था वारदात को अंजाम
लगभग 2 घंटे तक किसान रोड ब्लॉक करके खड़े रहे, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे सुठालिया तहसीलदार ने किसानों को समझाया और उन्हें उनकी समस्या का निराकरण करने के लिए आश्वास किया। इसके साथ ही उन्होंने सचिव को फुटबॉल बनाने की बात भी कह डाली। तहसीलदार द्वारा सचिव के लिए कहे गए कथन को लेकर बवाल मचा हुआ है। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें आमजन अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है और तहसीलदार पर अपशब्द कहने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
वहीं उक्त मामले में सचिव अखिलेश यादव का कहना है कि किसानों को पर्ची पहले वितरित की जां चुकी थी, लेकिन छुट्टी बाद में घोषित हुई। ऐसे में छुट्टी वाले दिन खरीदी कैसे हो सकती है और किसानों के द्वारा 3 से 4 दिन तक खरीदी न किए जाने के आरोप बेबुनियाद है। वहीं तहसीलदार की भाषा पर उन्होंने कहा कि मैं भी एक सरकारी कर्मचारी हूं और वे भी। उन्हें मेरे लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
