Telecom Manufacturing Zone To Be Built In Gwalior: Companies Showed Interest, Cm Said- Will Give Full Support – Amar Ujala Hindi News Live – ग्वालियर में बनेगा टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन:कंपनियों ने दिखाई रुचि, Cm बोले
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश देश के हृदय स्थल की अपनी भौगोलिक स्थिति का लाभ निवेशकों को देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन की स्थापना से न केवल दूरसंचार क्षेत्र का विस्तार होगा, बल्कि निवेश और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। ग्वालियर में 350 एकड़ भूमि पर यह जोन विकसित किया जाएगा, जहां टेलीकॉम से जुड़े सभी उपकरणों और अत्याधुनिक तकनीकों का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय में आयोजित बैठक में टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन (टीएमजेड) की स्थापना को लेकर निवेशकों के साथ विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार टेलीकॉम सेक्टर में निवेश करने वाले उद्यमियों को हर संभव सुविधा और समर्थन देगी। उन्होंने ग्वालियर, जबलपुर जैसे क्षेत्रों में इस सेक्टर की असीम संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि टेलीकॉम के विकास से हर गांव और दुर्गम इलाके तक बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा सकेगी।

Comments are closed.