Tell Modi To Accept The Demands Of Farmers I Will End The Fast Said Jagjit Singh Dallewal Skm Leader Meet Him – Amar Ujala Hindi News Live

खन्नौरी बार्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलते एसकेएम के किसान नेता।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खनौरी मोर्चे पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन शुक्रवार को 46वें दिन भी जारी रहा। डॉक्टरों ने बताया कि वीरवार को हुए मेडिकल टेस्टों की रिपोर्ट जल्द मिलने की संभावना है। इसके बाद उन रिपोर्ट्स को जनता के साथ साझा करेंगे। वहीं डल्लेवाल अभी भी अनशन खत्म करने को तैयार नहीं हैं। डल्लेवाल ने कहा कि मोदी को कहें, किसानों की मांगें मान लें अनशन खत्म कर दूंगा।

Comments are closed.