Temple Purification Dispute Govind Dotasara Says No Action Against Gyandev Even After 13 Days Why Is Cm Silent – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan:मंदिर शुद्धिकरण विवाद पर बोले डोटासरा राजस्थान By On Apr 14, 2025 0 अंबेडकर जयंती और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत मथुरादास माथुर की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय संगोष्ठी आयोजित हुई। इसमें पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस विधायक, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी और कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं इस दौरान गोविंद डोटासरा ने कहा कि आज केंद्र की सत्ता में बैठे हुए लोग संविधान पर प्रहार कर रहे हैं, इसको अनेक उदाहरणों से समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि संविधान में जो बोलने की आजादी है, उसे छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष नेता राहुल गांधी जब भी जनता से जुड़े हुए मुद्दे लोकसभा में उठाना चाहते हैं तो उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है, यह संविधान के प्रावधानों का और लोकतांत्रिक परंपराओं का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि लोकसभा एवं राज्यसभा स्पीकर के पद संविधान के तहत ही प्राप्त हुए हैं। संविधान व कानून एवं नियमों के तहत ही सदन को चलाने की जिम्मेदारी होती है, किंतु सत्ता में आज ऐसे लोग काबिज हो गए जो लोकतांत्रिक परंपराओं के साथ संवैधानिक प्रावधानों का भी निर्वहन नहीं कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: वसुंधरा के गढ़ में पहुंचे सचिन पायलट, बोले- राजे झालावाड़ नहीं पूरे राजस्थान का दौरा करें डोटासरा ने कहा कि भाजपा के नेता पूछते हैं कि कब संविधान का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि देश में संविधान एवं कानून में प्रावधान है कि हर पांच वर्ष में पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों के चुनाव संपन्न होने चाहिए, इसकी पालना भाजपा सरकार क्यों नहीं कर रही है? उन्होंने कहा कि संविधान में सभी को समानता का अधिकार है, लेकिन विपक्षी दल का नेता मंदिर में जाए और भाजपा नेता द्वारा उस मंदिर को गंगाजल से इसलिए धोया जाए कि वह नेता दलित वर्ग से है, तो क्या इसकी इजाजत संविधान देता है। अगर नहीं देता है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री चुप क्यों बैठे हैं और जब ऐसा कृत्य करने वाला भाजपा का नेता सार्वजनिक रूप से कह रहा है कि कुछ गलत नहीं किया, माफी नहीं मांगूंगा तो 13 दिन बीतने के बाद भी आज तक उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? यह भी पढ़ें पहलगाम हादसा: कानपुर के मृतक शुभम का शव पहुंचा लखनऊ… Apr 23, 2025 IAS Transfer : यूपी में आईएएस अधिकारियों के तबादले, यूपीसीडा… Apr 18, 2025 Source link Like0 Dislike0 25740900cookie-checkTemple Purification Dispute Govind Dotasara Says No Action Against Gyandev Even After 13 Days Why Is Cm Silent – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan:मंदिर शुद्धिकरण विवाद पर बोले डोटासराyes