Tempo Traveler Accident On Airport Road In Mohali While Going To Manali – Amar Ujala Hindi News Live

मोहाली एयरपोर्ट रोड पर पलटी टेंपो ट्रैवलर।
– फोटो : संवाद
विस्तार
मोहाली के एयरपोर्ट रोड पर स्थित क्वार्क सिटी लाइट प्वाइंट पर शनिवार सुबह करीब सवा चार बजे एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से मनाली से नेपाल को जा रहा एक टेंपो ट्रैवलर का संतुलन बिगड़ा और वह दूसरी ओर से आ रही कैब से जा टकराया। इस हादसे के दौरान 18 लोग घायल हो गए। इसमें सात बच्चे भी शामिल रहे। दुर्घटना के बाद टेंपो ट्रैवलर का चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार कैब ड्राइवर इंडस्ट्रियल एरिया-8बी स्थित एक कंपनी का स्टाफ छोड़कर शाहीमाजरा से लौट रहा था और गाड़ी में अकेला था। उसको टेंपो ट्रैवलर की टक्कर इतनी जोरदार लगी कि टैक्सी के ड्राइवर साइड का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और टैक्सी ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के दौरान टेंपो ट्रैवलर सड़क पर पलट गई। मौके पर एकत्र हुए लोगों की मदद से टेंपो ट्रैवलर में सवार सवारियों को बाहर निकाला गया। साथ ही इस हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के बाद इनको छुट्टी दे दी गई। हादसे वाली जगह से चंद कदमों पर पुलिस चौकी है। इस हादसे की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.