Tenth Class Girl Student Felt Dizzy Fell From Bicycle And Died While Going To School In Kasganj – Amar Ujala Hindi News Live

मोहिनी की फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में मंगलवार को स्कूल जाते समय चक्कर आने से 10वीं की छात्रा गिर गई। जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, उसने दम तोड़ दिया। खबर फैली तो गांव के लोग जमा हो गए। वह परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। घरवालों ने गर्मी से मौत की बात कही।
Trending Videos
पटियाली कोतवाली क्षेत्र स्थित रुस्तमपुर गांव निवासी वीरेंद्र की बेटी मोहिनी (15) जीजीआईसी में हाईस्कूल की छात्रा थी। सुबह वह साइकिल से स्कूल जा रही थी। गांव से निकली ही थी कि अचानक उसे चक्कर आ गया। वह जमीन पर गिर पड़ी। ग्रामीणों ने दौड़कर उसे उठाया। निजी चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर मिली तो परिवार में चीत्कार मच गई। घटना की सूचना जीजीआईसी स्कूल के प्रधानाचार्य लाला सिंह को मिली उन्होंने स्कूल में छुट्टी कर दी। परिजन ने देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया। बताया गया कि मोहिनी तीन बहनों में दूसरे नबंर की थी। उसका एक भाई है।

Comments are closed.