Terminal 2 At Igi Airport Will Be Temporarily Closed From April 15 – Amar Ujala Hindi News Live दिल्ली/NCR By On Apr 14, 2025 0 नागरिक उड्डयन सचिव वुमलुनमंग वुअलनाम ने कहा कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टर्मिनल 2 (T2) के 15 अप्रैल से अस्थायी बंद होने के बावजूद भीड़भाड़ नहीं होगी। टर्मिनल-1 (T1) पूरी तरह चालू है और टर्मिनल-3 (T3) के साथ मिलकर यात्री यातायात को संभालेगा। डीआईएएल द्वारा संचालित यह हवाई अड्डा, देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, जहां रखरखाव के लिए एक रनवे पहले से बंद है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं इंडिगो ने T2 की उड़ानें T1 से संचालित करने की घोषणा की है और यात्रियों को एसएमएस, कॉल, ईमेल के जरिए सूचित कर रहा है। एयरलाइन ने यात्रियों से वेबसाइट या ऐप पर टर्मिनल की जानकारी जांचने की सलाह दी है। T2 का नवीनीकरण चार से छह महीने तक चलेगा, जो सितंबर तिमाही में पूरा होगा। यह भी पढ़ें: हवाई यात्री कृपया ध्यान दें!: इंडिगो की फ्लाइट्स में हुआ बदलाव, कल से IGI के टर्मिनल 1 से संचालन भारत-चीन के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने पर चर्चा चल रही है। सचिव ने कहा कि विदेश मंत्रालय के मार्गदर्शन में एयरलाइनों की जरूरतों को पूरा कर विवरण तय किए जाएंगे। दोनों देशों ने जनवरी 2025 में सैद्धांतिक सहमति बनाई थी। यह भी पढ़ें IndiGo मुंबई से इस शहर के लिए 22 मार्च से शुरू करेगी फ्लाइट,… Feb 28, 2025 Ajmer News: Rajasthan High Court Stays The Appointment… Sep 3, 2024 Source link Like0 Dislike0 25741300cookie-checkTerminal 2 At Igi Airport Will Be Temporarily Closed From April 15 – Amar Ujala Hindi News Liveyes