Terror Of Ferocious Dogs In Aligarh – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Apr 13, 2025 यह भी पढ़ें Hema Malini reaction came on Dharmendra and Shabana Azmi… Aug 4, 2023 Congress Leader Ajay Rai Attacked Statement Of Assam Chief… Oct 26, 2024 {“_id”:”67fb56883180a2128e015c8f”,”slug”:”terror-of-ferocious-dogs-in-aligarh-2025-04-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”खुंखार कुत्ते: तीन महीने में 72000 लोगों को काट चुके, रात को करते घात लगाकर हमला, बाइक सवारों को हैं दौड़ाते”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Sun, 13 Apr 2025 11:45 AM IST छर्रा के नगला नत्थू में कुत्ते के काटने से तीन वर्षीय अंशु पुत्र भोजराज की मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं। कुत्ते के काटने के बाद अंशु की मौत हो गई थी। पिता भोजराज ने कहा है कि उन्होंने बेटे को रेबीज का इंजेक्शन लगवाने में लापरवाही बरती, जिससे उनका बेटा आज उनके साथ नहीं है। जिला अस्पताल मलखान सिंह की इमरजेंन्सी के सामने बच्चे पर हमला करते कुत्ते को ईंट मारता बच्चा – फोटो : संवाद Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार अगर अलीगढ़ नगर निगम के आंकड़ों पर गौर करें तो महानगर में 60 हजार आवारा कुत्ते हैं। इस समय शहर का कोई चौराहा, गली और मोहल्ला ऐसा नहीं है जहां कुत्तों के झुंड नजर न आते हों। आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं अगर पिछले तीन महीनों की ही बात करें तो 72000 लोगों पर कुत्तों ने हमला किया है। यह संख्या भी उन लोगों की है जिन्हें जिला अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई गई है। वरना संख्या तो इससे भी कहीं ज्यादा होगी। लेकिन इतना सब होने के बाद भी नगर निगम और प्रशासन आवारा कुत्तों को पकड़वा नहीं पा रहा है। एक दिन अभियान चलता है फिर खामोश हो जाता है। सड़क पर एक कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। बहुत मुश्किल से बचे।– मोहित चौधरी, सराय हकीम कुत्ते ने स्कूटी पर चलते समय पैर पर काटा। अस्पताल इंजेक्शन लगवाने आए हैं। – शिवम, कनवरी गंज कुत्तों का झुंड अचानक हमलावर हुआ था। इंजेक्शन की दूसरी डोज लगवाने आए हैं।– तनिष्का, अलहदादपुर अस्पतालों में एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध हैं। जहां तक छर्रा की घटना का सवाल है तो अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। हम जांच करवा रहे हैं। शनिवार को विभाग की टीम भी छर्रा गई थी। जांच के बाद विभाग फैसला लेगा। – नीरज त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी Source link Like0 Dislike0 25688300cookie-checkTerror Of Ferocious Dogs In Aligarh – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.