Terror Of Miscreants In Sonipat: Taxi Looted From Nh-44, Then 1.25 Lakh And Mobile Looted From Liquor Shop On – Amar Ujala Hindi News Live हरियाणा By On Apr 24, 2025 यह भी पढ़ें Uniform Civil Code Four-member Committee Has Been… Nov 10, 2024 Mp News: Stabbing After A Dispute At A Dhaba In 2 Groups In… Dec 15, 2024 सोनीपत में बदमाशों ने पहले एनएच-44 से एक टैक्सी किराए पर लेने के बाद पिस्तौल दिखाकर लूट ली और फिर एनएच-334बी पर स्थित शराब ठेके से 1.25 लाख रुपये की नकदी और मोबाइल लूटकर भाग गए। बदमाशों ने ठेके के अंदर फायरिंग भी की, जिससे दहशत का माहौल बन गया। बहालगढ़ व सेक्टर-27 थाना पुलिस ने लूट के मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं दिल्ली के नरेला स्थित पॉकेट-6 निवासी आस मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि वह अपनी कार स्विफ्ट डिजायर को ओला कंपनी के माध्यम से टैक्सी में चलाते हैं। वह बुधवार देर शाम कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर खड़े थे। उसी दौरान दो युवक आए और पानीपत तक चलने की बात कही। उन्होंने दोनों को 1500 रुपये किराया बताया तो वह चलने को तैयार हो गए। वह उन्हें लेकर चल दिए। जब वह नेशनल हाईवे-44 पर नांगल खुर्द के पास पहुंचे तो उनके साथ वाली सीट पर बैठे युवक ने कहा कि कार के रोको, एक महिला भी उनके साथ जाएगी। जिस पर उन्होंने कार को रोक दिया। इसी बीच युवक उतरकर उनकी तरफ आया और पिस्तौल तान दी। उसका साथी भी नीचे आ गया। उन्होंने उसे मारने की धमकी देकर जबरन नीचे उतार दिया। उसके बाद कहा कि उन्हें कोई वारदात करनी है। उसके बाद तेरी गाड़ी यहीं छोड़ जाएंगे। वह उनका मोबाइल भी छीन ले गए। पीडि़त ने मामले की शिकायत बहालगढ़ थाना में देकर मुकदमा दर्ज कराया। लूटी गई गाड़ी में जाकर ठेके से नकदी लूटी स्विफ्ट डिजायर सवार दो युवकों ने राठधना रोड स्थित एनएच-334बी स्थित शराब ठेके पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश सतपाल एंड एसोसिएट के शराब ठेके पर पहुंचे और वहां फायरिंग की। ठेके पर सेल्समैन गांव राजपुर निवासी जितेंद्र ने बताया कि वह तथा यूपी के जिला हरदोई के गांव नवाबगंज निवासी सुरजीत सिंह ठेके पर मौजूद रहे। रात करीब नौ बजे स्विफ्ट डिजायर सवार दो युवकों ने ठेके पर आकर गाली-गलौज करते हुए पिटाई की। तभी एक बदमाश ने गोली चलाई। गोली शराब की बोतल पर जाकर लगी। बाद में बदमाशों ने वहां से करीब 1.25 लाख रुपये नकदी और मोबाइल लूट लिया। बाद में बदमाश भाग गए। दोनों घटनाओं की सूचना पर बहालगढ़ और सेक्टर-27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। क्राइम यूनिट भी घटनास्थल पर पहुंचकर सुराग जुटाने में लगी है। दोनों वारदात एक ही गैंग की तरफ से किए जाने का अंदेशा है। Source link Like0 Dislike0 26293100cookie-checkTerror Of Miscreants In Sonipat: Taxi Looted From Nh-44, Then 1.25 Lakh And Mobile Looted From Liquor Shop On – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.