Terrorist Encounter In Kashmir, Haryana’s Soldier Sacrificed His Life, Pradeep Nain Was The Only Son Of Family – Amar Ujala Hindi News Live

प्रदीप नैन
– फोटो : संवाद
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई आंतकी मुठभेड़ में हरियाणा के जींद के नरवाना का जवान प्रदीप बलिदान हो गया। जानकारी के अनुसार बलिदानी प्रदीप कमांडो नरवाना के जाजन वाला गांव का रहने वाला था। प्रदीप कमांडो 2015 में सेना भर्ती हुआ था। प्रदीप की शादी 2022 में हुई थी। सुरक्षाबलों के अनुसार, कश्मीर के कुलगाम में दो इलाकों में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। जिसमें लांस नायक प्रदीप नैन बलिदान हो गए।
प्रदीप की शहादत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के अनुसार प्रदीप नैन का पार्थिव शरीर आज शाम तक पहुंच पाएगा।
सीएम सैनी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पैरा कमांडो प्रदीप नैन की शहादत पर शोक जताया है। नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया पर प्रदीप नैन की फोटो शेयर कर परिवार को सांत्वना दी और उनके बलिदान को अतुलनीय बताया। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश और सरकार शोकाकुल परिवार के साथ है।
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए हरियाणा के लाडले बेटे गांव जाजनवाला नरवाना (जीन्द) निवासी पैरामिलिट्री कमांडो प्रदीप नैन को नमन करता हूं। मां भारती के लिए किया गया उनका सर्वोच्च बलिदान हमेशा प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा।
ईश्वर से प्रार्थना… pic.twitter.com/PxnvQxhji3— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 6, 2024
अभय चौटाला ने जताया शोक
अभय चौटाला ने एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में हमारे वीर जवान प्रदीप नैन शहीद हो गए। नरवाना के गांव जाजनवाला से आने वाले इस बहादुर पैरामिलिट्री कमांडो ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। मात्रभूमि की रक्षा के लिए आपकी वीरता और बलिदान को हम सभी का सलाम।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में हमारे वीर जवान प्रदीप नैन शहीद हो गए। नरवाना के गांव जाजनवाला से आने वाले इस बहादुर पैरामिलिट्री कमांडो ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
मात्रभूमि की रक्षा के लिए आपकी वीरता और बलिदान को हम सभी का सलाम।… pic.twitter.com/YsMVFjwCMq
— Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) July 6, 2024

Comments are closed.