The Accused Who Made An Obscene Photo Of A Girl And Made It Viral On Social Media, Arrested From Rajasthan. – Damoh News

जानकारी देते एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी
विस्तार
दमोह जिले की एक युवती की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि एक पीड़िता द्वारा शिकायत की गई थी कि आरोपी भोमाराम नाम के व्यक्ति द्वारा उसकी अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर
आरोपी की साइबर सेल की मदद से तलाश शुरू की थी।
एएसपी संदीप मिश्रा व पथरिया एसडीओपी रघु केसरी के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को राजस्थान भेजा गया। जहां से तीन जुलाई को आरोपी भोमाराम को गिरफ्तार कर दमोह लाया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी द्वारा फर्जी आईडी बनाई गई है। इसलिए पुलिस ने अपील भी की है आजकल अनेक लोग फर्जी आईडी बनाकर महिलाओं और युवतियों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। इसलिए किसी भी अंजान व्यक्ति से दोस्ती करते में सावधानी बरतें और कोई भी परेशानी आने पर पुलिस को सूचना जरूर दें।

Comments are closed.