दमोह जिले के दो युवाओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल ले जाते समय अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए देश का गद्दार कहा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की जान चली गई है। इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है। पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही थी ताकि कोई माहौल बिगाड़ने का प्रयास ना कर सके। दमोह निवासी दो युवकों वसीम खान और तनवीर कुरैशी ने पहलगाम हमले को लेकर मंगलवार रात भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। इस बात की जानकारी पुलिस को लगते ही देर रात आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर पर सांप्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने की धाराओं में दोनों युवकों पर कोतवाली में बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी आग, फ्रिज,कूलर, एसी जले, लाखों का नुकसान, व्यापारी बोले- आग लगाई गई
सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी लगी कि वसीम खान और तनवीर कुरैशी द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली है। तत्काल ही साइबर सेल का सहयोग लिया गया। सांप्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने की धाराओं में इन आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के मोबाइल की भी जांच की जा रही है, क्योंकि यह पोस्ट उसी समय की गई जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था।
ये भी पढ़ें- एक बिंदी का हेरफेर कर बनवाया फर्जी जाति प्रमाण पत्र, फिर हासिल की सरकारी नौकरियां, जांच के आदेश
अधिवक्ता बोले ऐसे लोग देश के गद्दार
जिस समय आरोपियों को न्यायालय से जेल ले जाया जा रहा था। अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसे देखते हुए पुलिस सुरक्षा में दोनों आरोपियों को जीप में बैठा कर ले जाया गया। अधिवक्ताओं ने इन दोनों आरोपियों को देश का गद्दार बताया और कहा कि देश में इस प्रकार के हालत हैं इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर इस प्रकार की पोस्ट डाली जा रही है। किसी तरह सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपियों को जेल ले जाया गया।

Comments are closed.