The Accused Who Raped An Innocent Girl Was Arrestedthe Accused Who Raped An Innocent Girl Was Arrested – Madhya Pradesh News
उमरिया जिले के इंदवार थाना क्षेत्र में आठ साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के केस में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह सहेलियों के साथ खेल रही थी, तब आरोपी अपने साथ उठा ले गया था।

नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी
विस्तार
उमरिया जिले के इंदवार में एक आठ साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने घटना के महज 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। घटना रक्षाबंधन के दिन की है, जब बच्ची घर के पास डीजे पर बजते संगीत के दौरान अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी बीच, आरोपी ने उसे उठा कर पास के खेत में ले गया। जब बच्ची का चचेरा भाई राजू कोल मौके पर पहुंचा, तो उसने बच्ची को जमीन पर पड़ा पाया, जबकि आरोपी भी वहीं मौजूद था। बच्ची ने परिजनों को अपने साथ हुए कुकृत्य की जानकारी दी।
इस घटना की जानकारी मिलते ही इंदवार थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 65 (2), 118 (1) बीएनएस और 3, 4 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने एसडीओपी और संबंधित थाना प्रभारी को आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और विवेचना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस की तत्परता और अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन और एएसपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंदवार और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.