The Administration Demolished The Temple Of Sant Ravidas In Ujjain – Madhya Pradesh News – Ujjain:लाखों समाजजन फिर भी प्रशासन ने तोड़ दिया संत रविदास का मंदिर, समाजजन आक्रोशित, कहा

प्रशासन ने तोड़ दिया संत रविदास का मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कहने को तो शहर में रविदास समाज के लाखों लोग हैं, लेकिन बड़ी तादाद में इन लोगों के होने के बावजूद भी प्रशासन ने शंकरपुर स्थित लगभग 20 वर्ष पुराना रविदास महाराज का मंदिर तोड़ दिया है। जिसे लेकर समाजजन गुस्से में हैं। जिन्होंने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए एक ज्ञापन सौंपा है और इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द ही इस स्थान पर पुनः मंदिर का निर्माण नहीं किया जाता तो फिर हम देश भर में आंदोलन करेंगे।

Comments are closed.