बेटा घायल, सुलेमान नगर, किराड़ी में मंगलवार देर रात हुई घटना अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। सुलेमान नगर, किराड़ी में मंगलवार देर रात जर्जर मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया। छज्जे के नीचे सो रहे बुजुर्ग दंपती और उनका बेटा मलबे में दब गए। आवाज सुनकर छोटा बेटा व पड़ोसी वहां पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई।
लोगों ने आनन-फानन में घायलों को मलबे से निकालकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां दंपती को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की शिनाख्त सुखराम सिंह (74) व पत्नी गायत्री देवी (70) के रूप में हुई है। हादसे में बेटा विनोद उर्फ कल्लू (36) बुरी तरह जख्मी हो गया, उसका इलाज जारी है। प्रेम नगर थाना पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि मकान काफी जर्जर हालत में था। छत और छज्जा टुकड़ी-टी-आयरन का बना हुआ था। पुलिस के मुताबिक, सुखराम परिवार के साथ जे-ब्लॉक, गली नंबर-3, सुलेमान नगर किराड़ी में रहते थे। दंपती मूलरूप से इटावा, यूपी के रहने वाले थे।
मकान की नहीं करवा पा रहे थे मरम्मत
पंकज ने बताया कि विनोद और उसे नौकरी करने के बाद बस इतने ही पैसे मिलते हैं, जिससे खाने-पीने का गुजारा हो सके। पुराना होने की वजह से मकान काफी जर्जर हो चुका था। कई बार इसकी मरम्मत कराने की योजना भी बनाई, लेकिन पैसे न होने की वजह से यह काम नहीं हो पाया। भाई की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है।

Comments are closed.