The Body Of A Biker Was Found On The Bridge, Police Suspected Murder – Rajasthan News राजस्थान By On Jun 25, 2025 यह भी पढ़ें Lotus Makhana Unveils Revolutionary Snacking Innovations at… Feb 12, 2025 मशहूर विलेन की बेटी जब डेब्यू से हुई फ्लॉप, सालों बाद लगाई… Dec 14, 2024 Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं भीलवाड़ा फोरलेन हाईवे स्थित प्रतापपुरा ब्रिज पर मंगलवार दोपहर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची कांकरोली थाना पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मानते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी। थाना अधिकारी हंसराम चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। पढ़ें: आंबेडकर प्रतिमा खंडित होने पर आक्रोश, भीम सेना ने धरना देकर की आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग टक्कर मारकर की गई गला रेतकर हत्या प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक युवक भीलवाड़ा की ओर से बाइक पर आ रहा था, तभी पीछे से आई एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद कार में सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। कांकरोली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरके जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान शेरसिंह पुत्र धापूसिंह निवासी खाकरमाला, आमेट के रूप में हुई है। सुनसान ब्रिज पर दिया वारदात को अंजाम घटना के समय प्रतापपुरा ब्रिज पर मरम्मत कार्य चल रहा था। दोपहर के वक्त मजदूर खाना खाने के लिए ब्रिज के नीचे और आस-पास की छांव में चले गए थे। मौके पर औजार और मशीनें वहीं पड़ी थीं। तभी सुनसान मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। जिलेभर में नाकाबंदी, जांच में जुटी पुलिस घटना के बाद पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कर दी है। आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। मृतक के संबंधों, आपसी रंजिश और दुश्मनी की जांच की जा रही है। पुलिस टीम प्रतापपुरा ब्रिज और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। मामले में जल्द खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। Source link Like0 Dislike0 29457800cookie-checkThe Body Of A Biker Was Found On The Bridge, Police Suspected Murder – Rajasthan Newsyes
Comments are closed.