The Bus Stopped In Dadri To Pick Up Passengers, Passengers Faced Problems Due To Breakdown; Had To Resort To P – Amar Ujala Hindi News Live

हरियाणा रोडवेज
– फोटो : संवाद
विस्तार
दादरी-बाढड़ा रूट पर शनिवार सुबह रोडवेज बस के ब्रेक डाउन होने से बस आधा घंटा देरी से पहुंची और बीच रास्ते में बस रुकने से यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। उस दौरान बस में करीब 100 यात्री सवार थे। बता दें कि दादरी डिपो से दादरी-बाढड़ा- श्यामकलां तक बस का संचालन किया जाता है। बस प्रतिदिन सुबह श्यामकलां-बाढड़ा होते हुए दादरी पहुंचती है। शनिवार सुबह बस सवारी लेकर दादरी आ रही थी। इस दौरान करीब नौ बजे बस गांव खेड़ी बूरा अड्डे पर पहुंची।

Comments are closed.