
ज्ञापन सौंपते हुए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश की कटनी पुलिस इन दिनों अपने ही कारनामों के चलते कलंकित हो रही है। पहले तो खुद घर (कोतवाली थाने) के अंदर अधिकारियों से लेकर कर्मियों तक गालियां सुनाई और तत्काल एक्शन लेते हुए FIR दर्ज करने के बदले वीडियो के वायरल होने का इंतजार करती रही।
यही नहीं जब चारों तरफ पुलिस के साथ हुई गालीगलौच के साथ अभद्रता की चर्चाएं तो खुद को सुरक्षित करने एक साधारण धाराओं के तहत 2 नामजद तो 2 अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया। हालांकि मुख्य आरोपी BJYM मंडल अध्यक्ष पारस जैन जो कोतवाली टीआई को हटाने से लेकर पुलिसकर्मियों से गाली गलौच करता रहा, उसका कही भी जिक्र नहीं किया।
शायद यही वजह है कि कटनी पुलिस का हर कर्मचारी खुद को असहाय और डरा महसूस कर रहा है। दरअसल 7 नवंबर की बीती रात हुई इस घटना ने पूरे जिले की फिजा ही बदल दी। लोगों में चर्चाएं होने लगी यदि पुलिस खुद अपनी सुरक्षा नहीं कर सकती तो हमारा क्या होगा। इसी बात को लेकर जिला कांग्रेस ने कटनी पुलिस अधीक्षक से लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने घटना में शामिल दर्जन भर लोगों का नाम लिखा जाए।
वहीं मुख्य आरोपियों में BJYM के जो लोग गाली गलौच कर रहे हैं, उन पर भी FIR दर्ज करते हुए असल धाराएं लगाने की बात कही है। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रजनी वर्मा ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए इसकी निंदा की करते हुए कहा अगर पुलिस खुद की इज्जत नहीं बचा पा रही है तो बताए हम खाकी के सम्मान में आंदोलन करेंगे।
वहीं कांग्रेस नेता अमित शुक्ला ने कहा कि खाकी से मारपीट के मामले कर जीतू पटवारी ने कहा है हम जल्द ही इस पर पूरी सीरीज चलाकर बीजेपी के गुंडाराज का सच जनता के बीच लाएंगे। ज्ञापन लेने पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया ने कहा कि वीडियो की जांच जारी है।

Comments are closed.