The Chair Appeared Empty In The Presence Of Cm, Mp And In-charge Minister – Amar Ujala Hindi News Live

खाली दिखी कुर्सी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कटनी भारतीय जनता पार्टी आज निजी होटल में संगठन पर्व का आयोजन किया था, जिसमें शमिल होने सीएम मोहन यादव, सांसद वीडी शर्मा, मंत्री उदय प्रताप सिंह पहुंचकर कार्यक्रम का हिस्सा बने, लेकिन वहां पहले से ही मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक, बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, कटनी महापौर प्रीति संजीव सूरी के साथ कई स्थानीय नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बावजूद इसके वहां रखी दर्जनों कुर्सी खाली नजर आई। चुनिंदा लोग ही इन दिग्गजों के हाथों बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते दिखाई दिए। हालांकि कटनी बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक टंडन के मुताबिक सीएम की मौजूदगी में 200 लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। जबकि कटनी जिले को 3लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य सौंपा गया था।
कहीं दागी चहरे न हो जाए बीजेपी का हिस्सा
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी ने एक इंटरव्यू में एक बात तो साफ कर दी थी कि बीजेपी साफ छवि वाले लोगों को ही बीजेपी में शामिल करेगी, लेकिन इस ऑनलाइन सदस्यता अभियान जिसे बीजेपी का हर कार्यकर्ता अपने सदस्यों की संख्या ज्यादा दिखाने की होड़ में कई ऐसे लोगों को भी बीजेपी में शामिल कर रहे हैं, जिनका अपराधिक रिकॉर्ड पहले से बना हुआ है।
ऐसे में कहीं न कहीं प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के बयान की धज्जियां उन्हीं के कार्यकर्ता उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। कटनी जिलाध्यक्ष ने बताया कि अभी सिर्फ सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद लिस्टिंग होगी फिर सत्यापन किया जाएगा। हालांकि इस प्रकार से कटनी कभी अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पाएगी और अगर ऐसा हुआ तो न सिर्फ पार्टी अध्यक्ष दीपक टंडन बल्कि चारो विधायक, प्रभारी मंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के लिए यह काफी शर्मनाक बात होगी।
पहली बार पहुंचे मुख्यमंत्री फिर कटनी रहा फिसड्डी
मुख्यमंत्री मोहन यादव का कटनी जिला का यह पहला दौरा था, जिसमे उन्होंने बहोरीबंद में कार्यक्रम के बाद बीजेपी के सदस्यता अभियान के लिए बाय रोड़ कटनी पहुंचे थे। जहां सीएम और कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी होने के बाद भी नए सदस्यों को जोड़ने कटनी बीजेपी में पसीना आ गया। देखा जाए तो मुख्यमंत्री का यह सदस्यता अभियान पूरी तरह फ्लॉप साबित निकला। क्योंकि कटनी में अब तक 3लाख के मिले लक्ष्य में से महज 32 हजार नए कार्यकर्ता ही बन सके है।

Comments are closed.