The Councilor Got Eight Fake Leases Issued In Connivance With The Municipal Worker – Amar Ujala Hindi News Live

दोनों गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
निम्बाहेड़ा के पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव ने बताया कि निम्बाहेड़ा इशक्काबाद निवासी भानूप्रताप नगर पालिका का पार्षद है। साथ ही यह प्रोपर्टी डिलींग का भी काम करता है। नगरपालिका के पार्षद होने के कारण पालिका में काम करने वाले संविदाकर्मी जावेद से उसकी अच्छी जान-पहचान थी।
इसी का फायदा उठाते हुए भानूप्रताप ने बिना किसी दस्तावेज और आवश्यक खाना पूर्ति के भूमि रूपान्तरण की योजना बनाई। भानूप्रताप ने निम्बाहेड़ा के ही एक पूर्व पुलिस अधिकारी की पुत्री डिपनेस कंवर की कृषि भूमि को रूपान्तरण कराने और पट्टे बनवाने के लिए उनसे रुपए ले लिए।
नगरपालिका के संविदाकर्मी के साथ मिल कर फर्जी पट्टा निकाल कर उन्हें दे दिया। मामले का खुुलासा तब हुआ जब उन्होंने हस्तान्तरण के लिए पालिका में आवेदन किया तो नगरपालिका ने पट्टा फर्जी होने की बात कह कर आवेदन लौटा दिया। इसके बाद संबंधित प्रार्थी ने पुलिस में मामला दर्ज किया, लेकिन प्रार्थी काे रुपए लौटा कर पुलिस से मिली भगत कर न्यायालय में एफआर प्रस्तुत कर दी।
न्यायालय ने लिया संज्ञान, जांच में खुलासा
एफआर पेश होने के बाद न्यायालय ने जब तथ्यों का अंवेषण किया तो फर्जीवाड़ा होने पर आदेश दिया कि इस मामले की जांच वृत्ताधिकारी स्तर के अधिकारी से कराई जाए। इस पर निम्बाहेड़ा के पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव ने दस्तावेजों का अध्ययन किया।
जांच कर पालिका के संविदाकर्मी जावेद को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने फर्जी पट्टे भानूप्रताप के कहने पर बनाने की बात कबूल ली। इस मामले में यह भी जानकारी मिली कि इसके अतिरिक्त और भी पट्टे फर्जी बनाये थे। इस मामले में भानूप्रताप को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि भानूप्रताप पर अजमेर जीआरपी थाने में डोडा चूरा तस्करी का भी मामला दर्ज है।
कंप्यूटर के प्रोफार्मा में बनाने थे पट्टे, चैयरमेन, ईओ के भी साइन फर्जी
पुलिस उपाधीक्षक बद्रीलाल राव के अनुसार पार्षद भानुप्रताप और संविदाकर्मी जावेद कम्प्यूटर में फीड पट्टे के प्रोफार्मा में नाम पते भर कर उस पर चैयरमेन और ईओ के फर्जी हस्ताक्षर कर पट्टे निकाल देते थे। ऐसे उन्होंने आधा दर्जन से ज्यादा पट्टे बनाये थे। पुलिस अब इस मामले में जावेद से पट्टे बरामद कर रही है, जिन्हें एफएसएल जांच के लिए भेजा जाएगा।

Comments are closed.