The Days Of Fog And Dew Are Here, Soon Cold Of The Day Will Start To Make You Shiver – Amar Ujala Hindi News Live

कानपुर का मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मंगलवार को दिन और रात का तापमान थोड़ा बढ़ा जरूर है। पर, बढ़ती नमी जल्दी ही ठिठुरन पैदा करने वाली है। नमी बढ़ी तो कोहरा बढ़ेगा। सूरज का तेज मद्धम पड़ता जाएगा। बादल छाने के भी आसार हैं। ऐसे में रात में भले ही कुछ राहत मिल जाए पर दिन की गलन कंपाएगी जरूर। ऐसा बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के कारण हो रहा है। वहीं से कानपुर तक नमी आना शुरू हो गई है। इसी वजह से मंगलवार सुबह दृश्यता 500 मीटर ही रह गई, जो दो किलोमीटर तक होनी चाहिए।

Comments are closed.