The Director Of Aadharshila Sansthan Who Was Going To America Was Stopped By The Police At The Airport – Damoh News
MP: दमोह के आधारशिला संस्थान के संचालक डॉ. अजय लाल को सोमवार रात दिल्ली पुलिस ने अमेरिका जाने से रोक दिया है। डॉक्टर लाल के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया था।

चार दिन पहले परिजनों से पूछताछ करती पुलिस
विस्तार
दमोह के आधारशिला संस्थान के संचालक डॉ. अजय लाल को सोमवार रात दिल्ली पुलिस ने अमेरिका जाने से रोक दिया है। डॉक्टर लाल के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया था। बीती रात लाल विदेश जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। जहां से पुलिस ने उन्हें रोक दिया और वापस लौटा दिया। बता दें कि डॉक्टर अजय लाल की गिरफ्तारी पर जबलपुर हाईकोर्ट से 13 अगस्त तक रोक लगी है। इस बीच वे विदेश जाने की तैयारी में थे, लेकिन लुकआउट नोटिस के चलते उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई और वापस लौटा दिया गया।
दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि डॉ अजय लाल सोमवार रात दिल्ली एयरपोर्ट से अमेरिका जाने के लिए निकले थे, लेकिन एयरपोर्ट पर पूछताछ के दौरान लुकआउट नोटिस होने के चलते उन्हें दिल्ली नहीं जाने दिया गया और वापस लौटा दिया। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगी हुई है। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मानव तस्करी जैसे गंभीर आरोप में अजय लाल के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज है।
इसकी सुनवाई 13 अगस्त को जबलपुर हाईकोर्ट में है। गंभीर धाराओं के चलते जब तक कोई निर्णय नहीं आ जाता। तब तक ऐसे आरोपियों को विदेश जाने से रोकना पुलिस का प्रथम दायित्व है। एसपी के मुताबिक कार्यालय से इमीग्रेशन डिपार्टमेंट को मेल के द्वारा सूचित किया गया था। कि ऐसे किसी व्यक्ति को विदेश ना जाने दिया जाए। जिसके परिपालन में यह कार्रवाई की गई है। बता दें सात दिन पहले जब पुलिस ने मामला दर्ज किया था और अजय लाल को गिरफ्तार करने पहुंची थी तो अजय लाल गायब हो गए थे। इसके बाद हाईकोर्ट से उनकी गिरफ्तारी पर रोक लग गई थी।

Comments are closed.