The District Got A Target Of 200 Units In The Pm Micro Food Enterprise Upgradation Scheme – Khargone News

फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष के लिए 200 खाद्य इकाइयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। बता दें कि केंद्र की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना सभी राज्यों में चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना पर उद्यमी को करीब 35 प्रतिशत तक का अनुदान भी मिलता है, जो अधिकतम 10 लाख रुपये तक दिए जाने का प्रावधान है।
खरगोन जिले को वर्ष 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की 200 इकाईयों का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन के अनुसार इस योजना में पंजीयन करने का जिले के युवाओं, कृषक, उद्यमी, शिक्षित, बेरोजगार और असंगठित सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को संचालित करने वाले गरीब असक्षम व छोटे व्यापारियों के लिए यह सुनहरा अवसर है। इस योजना में पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पेन कार्ड, प्रथम और द्वितीय बैंक पासबुक की छायाप्रति, बिजली का बिल, शैक्षणिक योग्यता आदि हैं ।
वहीं खरगोन जिले में प्रधानमंत्री खाद्य सूक्ष्म उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के अंतर्गत समूह प्रकरण के तहत प्रसंस्करण इकाई के लिए एफपीओ. निमाडीलाल कृषि विकास फार्मर प्रोड्युसर कंपनी सुरपाला विकासखण्ड खरगोन का 1.50 करोड़ रुपये एवं टेराग्लेब फार्मर प्रोड्युसर कंपनी लिमिटेड खरगोन को 2.00 करोड़ रुपये के आवेदन बैंक स्तर पर प्रस्तुत किए गए हैं। जो स्टेट नोडल एजेंसी भोपाल स्तर पर फिलहाल पेंडिंग हैं। इन प्रकरणों के स्वीकृत होते ही जिले से मिर्च की ब्रांडिंग के लिए प्रस्ताव प्राप्त कर आवेदन प्रस्तुत किए जाएंगे, ताकि जिले के मिर्च उत्पादक कृषकों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।
फोटो : सोशल मीडिया

Comments are closed.