The Drunken Husband Turned Into A Beast And Attacked His Wife’s Head With A Roti Pan. – Madhya Pradesh News
सागर जिले के खुरई के गांधी वार्ड में शराब के नशे में पति ने घरेलू विवाद के दौरान पत्नी पर रोटी बनाने के तवे से हमला कर दिया, जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। रूपा अहिरवार ने बताया कि पति ब्रजेश अहिरवार ने गाली-गलौज के साथ दस्तावेज जलाए और थाने जाने पर रोकने के लिए हमला किया। महिला को 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Comments are closed.