The Dumper Which Went To Unload Gravel Caught Fire As Soon As It Came In Contact With High Tension Line – Khargone News

इंदौर इच्छापुर हाईवे पर डंपर में लगी आग
विस्तार
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के इंदौर इच्छापुर हाईवे पर शुक्रवार शाम एक डंपर वाहन में आग लग गई। देखते ही देखते वह धूं-धूं कर जल उठा। बताया जा रहा है कि यह हादसा राखड़ खाली करने के दौरान हुआ। राखड़ की अनलोडिंग करने के लिए डंपर का पिछला हिस्सा ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक ऊपर उठाया तो वह ऊपर से गुजर रही 11 केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे पूरे वाहन में करंट फैल गया। गनीमत रही कि ड्राइवर ने समय रहते डंपर से कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन डंपर पूरी तरह से जल गया।
खरगोन जिले के सनावद तहसील के ग्राम छोटी बेडिया के पास शुक्रवार शाम हुए हादसे में इंदौर इच्छापुर मार्ग पर एक बारह चक्का डंपर वाहन ऊपर से गुजर रही 11 केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आते ही भभक उठा। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण के चलते यह डंपर वाहन राखड खाली करने गया था, इस दौरान चालक की लापरवाही से करंट की चपेट में आने के बाद डंपर में अचानक आग लग गई । हालांकि ड्राइवर ने तुरन्त डंपर से कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन आग की लपटें और धुंए का गुब्बार दूर तक साफ दिखाई दिया, जिसे लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचे सनावद नगर पालिका के दमकल वाहन ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक डंपर पूरी तरह से जल गया।
इंदौर इच्छापुर हाईवे पर डंपर में लगी आग

Comments are closed.