Pali News: पाली में बड़े भाई ने छोटे भाई की जान ले ली। इससे पहले इन दोनों भाइयों ने साथ में शराब पी थी। शराब पीने के दौरान ही किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई और इस दौरान बड़े ने छोटे भाई पर फरसे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मांडा गांव की घटना प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना पाली के सोजत क्षेत्र के मांडा गांव में शनिवार को हुई। शराब पीने के दौरान कहासुनी में इस घटना को अंजाम दिया गया। सोजत उप अधीक्षक देरावरसिंह सोढ़ा ने के अनुसार मांड़ा गांव निवासी बेबीनाथ पत्नी कैलाशनाथ के दो पुत्र हैं। बड़े बेटे का नाम हरीशनाथ, जबकि छोटे बेटे का नाम गोविंदनाथ है और ये दोनों ही भाई आदतन शराबी हैं। शनिवार सुबह दोनों साथ बैठकर शराब पी रहे थे, इस दौरान इन दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर हुई कहासुनी झगड़े में बदल गई।
मां भी नहीं रोक पाई
दोनों भाइयों में लड़ाई होते देख उनकी मां ने उन्हें समझाने का प्रयास करते हुए बीचबचाव भी किया परंतु दोनों में हाथापाई होते देख वह ग्रामीणों को बुलाने गई। इस दौरान बड़े भाई हरीश नाथ ने छोटे भाई गोविंदनाथ के गर्दन पर फरसे से वार कर उसे मार दिया, जिससे गोविंदनाथ की मौत हो गई।
आरोपी गिरफ्तार, शव का हुआ पोस्टमार्टम
घटना की सूचना मिलने पर उप अधीक्षक देरावरसिंह सोढ़ा पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हत्या के आरोपी हरीश को गिरफ्तार कर लिया है एवं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

Comments are closed.