The Family Of The Deceased From Jabalpur Who Died In An Accident In Pune Gave A Statement – Amar Ujala Hindi News Live – Pune Porsche Car:दुर्घटना में मारे गए मृतक के परिजन बोले

पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
पुणे कार दुर्घटना मामले में जबलपुर के एक कपल की मौत हो गई। इस दुर्घटना में मारे गए अश्विनी कोष्टा के पिता सुरेश कोष्टा ने कहा कि नियम के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि लोगों को इससे सबक मिले। बता दें कि 19 मई को तेज रफ्तार पोर्शे कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड ने जमानत दे दी है और उसके पिता विशाल अग्रवाल को आज हिरासत में लिया गया है।
दोनों मृतक जबलपुर से
दोनों जबलपुर के थे और मोटरसाइकिल पर एक पार्टी से लौट रहे थे। उन्हें लगभग 2.30 बजे पॉर्श कार से एक नाबालिग ने कुचल दिया। उनके शव सोमवार को अंतिम संस्कार के लिए गृहनगर जबलपुर लाया गया। अश्विनी के परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। मारे गए टेक्निकल एक्सपर्ट में से एक के परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपियों को पुलिस स्टेशन में ‘वीआईपी ट्रीटमेंट’ दिया गया।

Comments are closed.