
जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने जुए के दौरान अपनी पत्नी को दांव पर लगा दिया और हार गया। जब वह घर लौटा तो उसने पत्नी से कहा कि अगर वह उसके साथ रहना चाहती है तो उसे पैसे देने होंगे। जब पत्नी ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो उसके साथ बर्बरता की गई। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उसे नग्न कर बेरहमी से पीटा और उसके गुप्तांगों में करेंट लगाया। घटना के बाद पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई और स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन जब उसे न्याय नहीं मिला, तो वह अपने माता-पिता और बहन के साथ एसपी कार्यालय पहुंची।

Comments are closed.