
पुलिस-यातायात विभाग की हिदायत भी बेअसर, सड़कों पर बदस्तूर खड़े किये जा रहे वाहन
विस्तार
उमरिया जिले में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या ने लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। बीते सप्ताह हुई घटनाओं ने यातायात नियमों के प्रति लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता को उजागर किया है। तेज रफ्तार, स्टंटबाजी, और सड़कों पर बेतरतीब खड़े बड़े वाहनों जैसे ट्रक, ट्रेलर, टैंकर, कैप्सूल, और डंपर दुर्घटनाओं के मुख्य कारण बन रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस और यातायात विभाग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन बदस्तूर जारी है, जिससे सड़क सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

Comments are closed.