The Issue Of Giving Notice To The Workers From Bsi Property Became Heated In Sehore – Madhya Pradesh News – Sehore News:बीएसआई प्रापर्टी से मजदूरों को नोटिस देने का मामला गरमाया, कर्मचारी बोले

बीएसआई प्रापर्टी से मजदूरों को नोटिस देने का मामला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीहोर में बंद पड़ी शुगर फैक्टरी की प्रापर्टी को अवैध रूप से बेचने और खुर्द-बुर्द करने की लगातार चल रही कार्रवाई से फैक्टरी कर्मचारियों में आक्रोश है। पिछले दिनों कर्मचारियों को प्रशासन की ओर से मकान खाली करने के नोटिस थमाए गए थे। जबकि श्रमिकों को कंपनी से एक अरब सात करोड़ रुपए बकाया है। प्रशासन मजदूरों का बकाया करोड़ों रुपए वेतन को दिलाने में सक्रियता नहीं दिखा रहा है, लेकिन श्रमिकों को बेघर करने के लिए नोटिस दे रहा है।

Comments are closed.