The Park Built In The Name Of Kargil Martyr Narendra Singh In Bhattu Mandi Is Crying Tears Of Misery – Amar Ujala Hindi News Live

पार्क
– फोटो : संवाद
विस्तार
फतेहाबाद के भट्टू कलां में शहीद देश की धरोहर है। शहीदों ने अपने जीवन को देश की रक्षा के लिए न्योछावर कर दिया। मगर प्रशासनिक तंत्र उनकी याद में बने न स्मारकों की बेहतर देखभाल कर रहा है और न ही पार्कों की। भट्टू मंडी स्थित शहीद नरेंद्र सिंह जाखड़ मेमोरियल पार्क भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। पार्क में फैली गंदगी और दुर्दशा को देखकर हर कोई पंचायत से लेकर जिला प्रशासन तक को कोसता नजर आता है।
दरअसल, भट्टू क्षेत्र के गांव मेहूवाला के सैनिक नरेंद्र सिंह जाखड़ कारगिल युद्ध में दुश्मनों से मुकाबला करते हुए 9 जुलाई 1999 को वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनके जीवन से भावी पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए भट्टू मंडी में पार्क का नाम उनके नाम पर किया गया। साथ ही 17 सितंबर 2004 को शहीद नरेंद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। हर साल शहीद के बलिदान दिवस पर उनको याद करके यहां पूर्व सैनिक और क्षेत्रवासी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
गंदगी भरी पड़ी, नियमित रूप से नहीं हो रही सफाई
गौरव सैनिक संगठन के सदस्यों धर्मपाल सिंह माचरा, योगराज, सुरेंद्र सांई, मोहनलाल, राजेश बाना, रामस्वरूप सिहाग आदि ने बताया कि मौजूदा समय में पार्क बदहाल हो चुका है। न ही नियमित रूप से पार्क में सफाई हो रही है। छोटा गेट टूट गया है। बैठने के लिए लगाई गई सीमेंटिड कुर्सियां टूट गई है। इन कुर्सियों के पास पानी भरा हुआ है। पार्क से लेकर शहीद की प्रतिमा के चारों तरफ धूल व पत्ते बिखरे हुए हैं। बड़ी-बड़ी घास उग गई है, जिनकी लंबे समय कटाई नहीं हुई है।

Comments are closed.