The Person Who Bought Underworld Don Dawood Ibrahim Shop In Auction Has Not Got The Possession Till Now – Amar Ujala Hindi News Live

police
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के लहरी कंपाउंड निवासी हेमंत जैन ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की दुकान पर मालिकाना हक प्राप्त करने में तो 23 वर्ष बाद सफलता प्राप्त कर ली। अब कब्जे के लिए भटक रहे हैं। हेमंत जैन के अनुसार वह इलाका पुलिस से कब्जा दिलाने के लिए मिले थे। पुलिस ने मुंबई पुलिस कमिश्नर के पास भेज दिया। मुंबई के पुलिस कमिश्नर को कब्जा दिलाने के लिए पत्र देकर गुहार लगाई है। इसके बाद वह वापस लौट आए हैं।

Comments are closed.