The Priest Of The Temple Had A Dream So He Did The Digging Found The Statue Of Lord Vishnu – Madhya Pradesh News

खुदाई में मिली विष्णु भगवान की प्रतिमा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहडोल जिले के सिंहपुर क्षेत्र के ग्राम बमुरा में वर्षों पुराने काली मंदिर के पास खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की प्रतिमा मिलने से गांव में खुशी का माहौल है। बताया जाता है कि मंदिर के पुजारी को सपना आया था की मंदिर के समीप भगवान की प्रतिमा मौजूद है जिसे खुद निकाल लिया जाए।
सिंहपुर क्षेत्र के ग्राम बमुरा में वर्षों पुराने काली मंदिर के समीप खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की प्रतिमा निकली है। भगवान की प्रतिमा निकलने की खबर जैसे ही गांव व आसपास के लोगों को लगी तो दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचना शुरू हो गए। मंदिर में पूजा पाठ के साथ ही भजन कीर्तन का आयोजन शुरू हो गया।
बमुरा निवासी राघवेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि कुछ दिनों पहले मंदिर के पुजारी छोटेलाल कोल को सपना आया था, जिसमें मंदिर के समीप भगवान की प्रतिमा होना देखा गया था। इसके पहले भी गांव के लोगों को सपने में मंदिर के पास जमीन के अंदर प्रतिमा होना देखा गया था। जब मंदिर के पुजारी को यह सपना आया तो उन्होंने अकेले ही खुदाई शुरू की तो भगवान विष्णु की प्रतिमा निकली। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिमा को मंदिर के सामने परिसर में रखकर पूजा पाठ किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक दशक पहले मंदिर में एक संत आए थे, उन्होंने भी मंदिर के आसपास जमीन में भगवान की प्रतिमा होना बताया था। गांव में स्थित काली मंदिर में लोगों की काफी आस्था है। लोग दूर दराज से यहां पहुंचते हैं और दर्शन लाभ उठाते हैं।

Comments are closed.