Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस

The Rainy Season Continues In The State, 4 Inches Of Water Fell In Narmadapuram In 9 Hours, Heavy Rain Alert – Amar Ujala Hindi News Live


The rainy season continues in the state, 4 inches of water fell in Narmadapuram in 9 hours, heavy rain alert

भोपाल में बारिश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम के चलते शनिवार को भारी बारिश का दौर जारी रहा राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हुई। नर्मदा पुरम में सबसे ज्यादा 9 घंटे के भीतर 4 इंच बारिश दर्ज की गई। पचमढ़ी में 3.9 इंच, शाजापुर में 3.4 इंच, गुना, सिवनी, छिंदवाड़ा, खरगोन में 1 इंच या इससे ज्यादा पानी गिरा। इधर छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम के दो गेट खोले गए हैं।जबकि रायसेन के बारना नदी पर बने डैम के 6 गेट खोले गए। रविवार को छिंदवाड़ा समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, प्रदेश में मानसून की गतिविधियां कम होंगी, लेकिन 28 जुलाई से फिर से तेज बारिश शुरू होगी। 29 और 30 जुलाई को उत्तरी हिस्से में तेज बारिश होने का अनुमान है।

Trending Videos

इन क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट

अशोकनगर, सागर, दमोह, रायसेन, नरसिंहपुर, भिंड, श्योपुरकलां, मुरैना, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, पांढुर्ना पेंच, दक्षिण छिंदवाड़ा, दक्षिण सिवनी, नीमच, मंदसौर, गुना, निवाड़ी में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तरी छतरपुर के साथ-साथ उत्तरी छिंदवाड़ा, उत्तरी सिवनी, टीकमगढ़, दक्षिणी छतरपुर, अनुपपुर अमरकंटक, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, शिवपुरी, दतिया, मैहर, रतलाम, नर्मदापुरम पचमढ़ी, हरदा, बैतूल, देवास में बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।  शाजापुर, राजगढ़, सीहोर, धार, इंदौर के साथ सीधी, सिंगरौली, सतना, रीवा, मऊगंज, भोपाल, जबलपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ में बिजली के साथ बारिश  होने की संभावना है।

प्रदेश में अब तक 15.7 इंच हुई बारिश 

पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश का दौर रहने से प्रदेश में एवरेज से ज्यादा पानी गिर गया है। प्रदेश में अब तक सामान्य 15.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो 1% अधिक है। पश्चिमी हिस्से- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में एवरेज से 4% ज्यादा पानी गिर चुका है, जबकि पूर्वी हिस्से- रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में 1% कम बारिश हुई है।

कभी भी खुल सकता है कोलार डैम के गेट 

राजधानी भोपाल में लगातार हो रही बारिश के चलते कोलार डैम के गेट कभी भी खुल सकते हैं। वर्तमान में कोलार बांध वीरपुर का जलस्तर बढ़कर 458.42 मीटर हो गया है। जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जानकारी के अनुसार कोलार डैम का लेवल 458.70 मीटर होने के बाद किसी भी समय बांध के गेट खोले जा सकते हैं। निचले इलाकों में रहने वालों को अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि कोलार डैम सीहोर जिले में है, लेकिन भोपाल की आधी आबादी को पीने का यही से पानी मिलता है।

ये वेदर सिस्टम सक्रिय

मौसम विभाग से मिली जानकारी केमुताबिक समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब बीकानेर, चूरू, आगरा, प्रयागराज, रांची से होकर समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है। पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान और उससे सटे उत्तरी ओडिशा के ऊपर बना हुआ है। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। दक्षिण गुजरात से उत्तरी केरल के तटों तक पश्चिमी तट पर समुद्र तल से अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है। वहीं विरूपक हवाओं का क्षेत्र (शियर जोन) ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ बना हुआ है।आ रही पर्याप्त नमी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके अलावा अलग स्थानों पर तीन अन्य मौसम प्रणालियां भी बनी हुई हैं। मौसम प्रणालियों के प्रभाव से अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। इस वजह से पूरे प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा हो रही है। हल्की से मध्यम वर्षा का यह दौर अगले दो-तीन जारी रह सकता है।

प्रदेश के डेमो का बढ़ा जलस्तर 

प्रदेश के डैम और तालाबों में भी पानी बढ़ा है। 24 घंटे में सीहोर के कोलार डैम, शहडोल के बाणसागर, जबलपुर के बरबी, खंडवा के इंदिरा सागर, नर्मदापुरम के तवा डैम, भोपाल के कलियासोत, राजगढ़ के मोहनपुरा और कुंडालिया डैम में 1 से 3 फीट तक पानी बढ़ा है। भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब अब सिर्फ साढ़े 3 फीट ही खाली है।

 महापौर ने बड़े तालाब का किया निरीक्षण 

भोपाल के बड़े तालाब में बढ़ते पानी के लेवल के चलते शाम को निगम महापौर मालती राय, जल सभापति रविंद्र यति समेत अन्य जनप्रतिनिधि भदभदा डैम पहुंचे और पानी के लेवल के बारे में जानकारी ली। महापौर राय ने बताया, बड़ा तालाब में पानी तेजी से बढ़ रहा है। कैचमेंट एरिया और कोलांस नदी की तरफ 2 से 3 घंटे तेज बारिश हो जाती है तो भदभदा डैम के गेट खोलने पड़ सकते हैं। इसलिए यहां पर व्यवस्था का जायजा लिया है। महापौर मालती राय, एमआईसी मेंबर रविंद्र यति ने शनिवार शाम को भदभदा डैम जाकर निरीक्षण किया।



Source link

1281980cookie-checkThe Rainy Season Continues In The State, 4 Inches Of Water Fell In Narmadapuram In 9 Hours, Heavy Rain Alert – Amar Ujala Hindi News Live
Artical

Comments are closed.

Split AC को गलत ऊंचाई पर इंस्टाल किया तो नहीं मिलेगी कूलिंग, एक गलती पूरी गर्मी करेगी परेशान     |     ओट्स और बेसन की ये स्वाद से भरपूर चीला रेसिपी वजन कम करने में है फायदेमंद, झटपट नोट कर लें रेसिपी     |     खुशखबरी! इस राज्य के कर्मचारियों का बढ़ गया DA, अब इतना ज्यादा मिलेगा महंगाई भत्ता     |     Cook, Reheat, Defrost! With the Best Solo Microwave Ovens That Come In Compact And Premium Designs     |     Video : Seminar Organized To Make Moga Drug Free – Amar Ujala Hindi News Live     |     सेवानिवृति के बाद शासन ने अधिकारी को दी संविदा नियुक्ति, फिर अचानक समाप्त की, जानें कारण     |     Dinosaur World Brings Prehistoric Adventure to Phoenix Marketcity Pune     |     Bihar Elections 2025: After Lalu Yadav-rabri Devi, Now Tejashwi Dominates Raghopur Seat – Amar Ujala Hindi News Live     |     Ruckus Over Questions Asked In Ccs University Exam…teacher Barred – Meerut News     |     Possibility Of Administrative Reshuffle In Dhami Government Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088