The Robber Bride Shocked Her Husband And Everyone At Her In-laws House In Rajgarh – Madhya Pradesh News
शादी के नाम पर ठगी और लुटेरी दुल्हनों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला राजगढ़ जिले के लीमाचौहान थाना क्षेत्र के गुड़नपुर गांव से सामने आया है, जहां एक युवक के साथ शादी के नाम पर बड़ा धोखा हुआ। जिस लड़की का फोटो दिखाकर उसकी शादी कराई गई, सुहागरात के दिन जब घूंघट उठा तो सामने कोई और निकली, वो भी पहले से शादीशुदा।
दरअसल, दुल्हन बनकर आई महिला का मकसद केवल जेवर और नगदी लूटना था। लेकिन ऐन वक्त पर उसका प्लान फेल हो गया और दूल्हे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले की परतें खुलती चली गईं। बता दें कि गांव के कमल सिंह सोंधिया की शादी सुसनेर निवासी एक लड़की से तय हुई थी। 14 अप्रैल को खिलचीपुर के लिम्बोदा गांव में सामूहिक विवाह सम्मेलन में दोनों की शादी कराई गई। कमल और उसके परिवार वाले बेहद खुश थे, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर टिक नहीं सकी।
शादी के लिए कुल 11 लाख रुपये में सौदा हुआ था। इसमें 5.75 लाख रुपये लड़की के पिता को और शेष 5.25 लाख रुपये दलाल कालू सिंह को दिए गए थे। थाना प्रभारी अनिल राहोरिया के मुताबिक, इस ठगी में कालू सिंह और बालू सिंह मुख्य साजिशकर्ता हैं। इन्होंने सुसनेर निवासी जोरावर सिंह और उसकी पत्नी के साथ मिलकर पहले उनकी बेटी की फोटो और जानकारी दूल्हे को दी। फिर भोपाल निवासी शरीक खान से असली दुल्हन का इंतजाम कराया। शरीक ने खंडवा जिले के हरसूद तहसील के दंपती जितेंद्र गोंड और उसकी पत्नी सलोनी गोंड से संपर्क किया, जो वर्तमान में इटारसी में रहते हैं। सलोनी को फर्जी पहचान के साथ दुल्हन बनाकर कमल से शादी करा दी गई।
पढ़ें: घर के बाहर धांय धांय…फायरिंग से दहशत में परिवार; सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को पहचानने में लगी पुलिस
सुहागरात पर खुला राज, बच गई बड़ी वारदात
शादी के बाद कमल जब सुहागरात के लिए कमरे में पहुंचा, तो देखा कि दुल्हन किसी से फोन पर बात कर रही थी। वह कह रही थी कि घरवालों और कमल को नींद की गोलियां खिलाकर पैसे और जेवर लेकर भाग जाएगी। कमल को शक हुआ, उसने घूंघट उठाया तो हैरान रह गया। दुल्हन वही नहीं थी, जिसकी तस्वीर उसे दिखाई गई थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उसका असली नाम सलोनी गोंड है और वह पहले से शादीशुदा है। कमल और उसके परिवार ने 15 अप्रैल को लीमाचौहान थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
पांच गिरफ्तार, दो आरोपी फरार
पुलिस ने इस मामले में सलोनी गोंड, उसके पति जितेंद्र गोंड, भोपाल के शरीक खान, दलाल कालू सिंह और बालू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, सुसनेर निवासी जोरावर सिंह और उसकी पत्नी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग शादी के नाम पर होने वाली ठगी को लेकर चिंतित हैं।

Comments are closed.