50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Rajasthan News Indigenous Nag Missile Mk 2 With Unmatched Precision Key Features Details In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live Corporation Driver Committed Suicide By Consuming Poisonous Substance, Made Serious Allegations Against Rm - Amar Ujala Hindi News Live जसप्रीत बुमराह महान डॉन ब्रैडमैन को भी मुश्किल में डाल देते, दिग्गज के दावे से दुनिया हैरान ईशा बनीं 'चुगली आंटी', मीडिया के तीखे सवालों के आगे बोलती हुई बंद, 'लाडले' विवियन को भी मिले ताने Garena Free Fire MAX Redeem Codes: आज के रिडीम कोड्स फ्री में दिलाएंगे Naruto Evo Bundle समेत कई धांसू आइटम मकर संक्रांति पर बनाएं 3 तरह की खिचड़ी, चटकारे लेकर खाएंगे घरवाले, बिना झंझट के तैयार होने वाली रेसिपी Bank Holiday: मकर संक्रांति-पोंगल पर क्या 14 जनवरी को खुले हैं बैंक? घर से निकलने से पहल यहां जानें Happy Makar Sankranti 2025, इस खास दिन पर अपनों को दें ये खास शुभकामनाएं IIT Kharagpur Hosts the 21st Annual Alumni Meet with Unprecedented Enthusiasm Day 50 of indefinite fast: Farmer leader Jagjit Singh Dallewal's health deteriorating | India News

ज्ञानवापी के दूसरे दिन का सर्वे हुआ खत्म, करीब साढ़े 3 घंटे तक चला सर्वे

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे-वीडियोग्राफी कार्य रविवार को दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मस्जिद समिति की आपत्तियों के ...

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे-वीडियोग्राफी कार्य रविवार को दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी रहा। इस दौरान मस्जिद के गुबंद का सर्वे पूरा हुआ है। सुरंगनुमा 5वें तहखाने का भी सर्वे पूरा हुआ। ज्ञानवापी मस्जिद के गुंबदों का भी पहली बार सर्वे किया गया। इन गुंबदों को लेकर हिन्दू पक्षकारों का कहना है कि ये गुंबद हिंदू मंदिरों के ढांचे के ऊपर बनाया गया है। सूत्र के मुताबिक, ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में कल वाली जगह पर ही फिर से सर्वे हो रहा है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए फिर से वीडियोग्राफ़ी की जा रही है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मस्जिद समिति की आपत्तियों के बीच पिछले सप्ताह सर्वेक्षण को रोक दिया गया था। समिति ने दावा किया था कि सर्वे के लिए अदालत द्वारा नियुक्त अधिवक्ता आयुक्त को परिसर के अंदर वीडियोग्राफी कराने का अधिकार नहीं था। वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने रविवार को कहा, “ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वेक्षण शुरू हो गया है।”

वहीं, वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भी बताया कि रविवार को लगातार दूसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे-वीडियोग्राफी कार्य हो रहा है। अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को सर्वे प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई थी और किसी को कोई आपत्ति नहीं थी। सर्वे के लिए जाते समय विशेष अधिवक्ता आयुक्त विशाल सिंह ने कहा, “मेरे साथ उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता राजेंद्र नाथ पांडेय भी सर्वे के दौरान मस्जिद परिसर में मौजूद रहेंगे। बाकी शनिवार वाली ही पूरी टीम रविवार को अंदर जा रही है।” सिंह के मुताबिक, पूरी कोशिश होगी कि आज सर्वे पूरा कर लिया जाए और 17 मई को अदालत में रिपोर्ट पेश की जाए। जिलाधिकारी शर्मा ने बताया था कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफी की गई और सर्वे का करीब 50 फीसदी काम पूरा हो गया।

उन्होंने कहा था कि सर्वे का काम रविवार को भी जारी रहेगा। शनिवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे कार्य सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक ही किया गया। इसमें सभी पक्षकार और उनके अधिवक्ता व सहायक मौजूद रहे। सरकार की तरफ से पक्षकार राज्य सरकार, जिलाधिकारी (वाराणसी), पुलिस आयुक्त, काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी भी वहां उपस्थित थे। शर्मा के अनुसार, इस कार्यवाही में सभी पक्षों ने न्यायालय के आदेश का पालन किया। उन्होंने कहा कि लगातार चार घंटे तक हुए सर्वे में लगभग 50 प्रतिशत से अधिक स्थानों का सर्वे किया जा चुका है। शर्मा ने बताया कि सर्वे का कार्य गोपनीय कार्य है और यह अदालत की निगरानी में किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी मस्जिद प्रतिष्ठित काशी विश्वनाथ मंदिर के करीब स्थित है।

स्थानीय अदालत महिलाओं के एक समूह द्वारा इसकी बाहरी दीवारों पर मूर्तियों के सामने दैनिक प्रार्थना की अनुमति की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही है। वाराणसी की एक अदालत ने ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर का सर्वे-वीडियोग्राफी कार्य कराने के लिए नियुक्त अधिवक्ता आयुक्त (कोर्ट कमिश्नर) अजय मिश्रा को पक्षपात के आरोप में हटाने की मांग संबंधी याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी थी। अदालत ने स्पष्ट किया था कि ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर भी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। दीवानी अदालत के न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) दिवाकर ने अधिवक्ता आयुक्त मिश्रा को हटाने संबंधी याचिका को नामंजूर करते हुए विशाल सिंह को विशेष अधिवक्ता आयुक्त और अजय प्रताप सिंह को सहायक अधिवक्ता आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया था। उन्होंने संपूर्ण परिसर की वीडियोग्राफी करके 17 मई तक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश भी दिए थे।

509720cookie-checkज्ञानवापी के दूसरे दिन का सर्वे हुआ खत्म, करीब साढ़े 3 घंटे तक चला सर्वे
Artical

Comments are closed.

Rajasthan News Indigenous Nag Missile Mk 2 With Unmatched Precision Key Features Details In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live     |     Corporation Driver Committed Suicide By Consuming Poisonous Substance, Made Serious Allegations Against Rm – Amar Ujala Hindi News Live     |     जसप्रीत बुमराह महान डॉन ब्रैडमैन को भी मुश्किल में डाल देते, दिग्गज के दावे से दुनिया हैरान     |     ईशा बनीं ‘चुगली आंटी’, मीडिया के तीखे सवालों के आगे बोलती हुई बंद, ‘लाडले’ विवियन को भी मिले ताने     |     Garena Free Fire MAX Redeem Codes: आज के रिडीम कोड्स फ्री में दिलाएंगे Naruto Evo Bundle समेत कई धांसू आइटम     |     मकर संक्रांति पर बनाएं 3 तरह की खिचड़ी, चटकारे लेकर खाएंगे घरवाले, बिना झंझट के तैयार होने वाली रेसिपी     |     Bank Holiday: मकर संक्रांति-पोंगल पर क्या 14 जनवरी को खुले हैं बैंक? घर से निकलने से पहल यहां जानें     |     Happy Makar Sankranti 2025, इस खास दिन पर अपनों को दें ये खास शुभकामनाएं     |     IIT Kharagpur Hosts the 21st Annual Alumni Meet with Unprecedented Enthusiasm     |     Day 50 of indefinite fast: Farmer leader Jagjit Singh Dallewal’s health deteriorating | India News     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088