The World’s Largest Bank Note Reached Bikaner, Bank Note Based On Nature Conservation – Bikaner News
विश्व का सबसे बड़ा बैंक नोट अब बीकानेर की धरा पर है। अफ्रीकी देश बुरुंडी द्वारा हाल ही में जारी किया गया 10,000 फ्रैंक मूल्यवर्ग का स्मारक नोट, जिसे आधिकारिक तौर पर दुनिया का सबसे बड़ा बैंक नोट घोषित किया गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मलेशिया के वर्ष 2017 में जारी 600 रिंगिट के नोट के नाम था, जिसे अब बुरुंडी के इस नोट ने पीछे छोड़ दिया है।

Comments are closed.