The Young Man Committed Suicide By Hanging Himself, He Was Married On May 1 – Delhi News युवक ने फंदा लगाकर दी जान, एक मई को हुई थी शादी
-उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास की घटना, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
-परिजनों से पूछताछ कर पुलिस कर रही मामले की छानबीन
-परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में मंगलवार शाम फंदा लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की शिनाख्त राजीव कुमार (22) के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों का कहना है कि एक मई को ही राजीव की शादी हुई थी। शादी के बाद से वह परेशान था। राजीव ने ऐसा कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। खजूरी खास थाना पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से यूपी के कासगंज निवासी राजीव परिवार के साथ जीरो पुश्ता, खजूरी खास में रहते थे। परिवार में पिता अमर सिंह, मां, तीन बहनें और तीन भाई हैं। राजीव अपने पिता के साथ सब्जी बेचने का काम करता थे। एक मई को राजीव की सत्यवती से शादी हुई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को राजीव अपने कमरे में मौजूद थे। कुछ देर बाद परिजन उसके कमरे में गए तो वह फंदे से लटके हुए मिले। परिजनों ने फंदे से उतारा और नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने छानबीन के बाद राजीव का शव कब्जे में लिया। पुलिस राजीव की पत्नी व परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

Comments are closed.