The Young Man Had To Pay A Heavy Price For Scaring His Family Members By Repeatedly Hanging Himself – Amar Ujala Hindi News Live

फांसी का फंदा लगाना युवक को पड़ा भारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर नगर के भरतपुर में एक युवक द्वारा अपने घर पर फांसी लगाकर अपने घरवालों को बार-बार डराने का प्रयास किया जा रहा था। तभी युवक के साथ बीती रात हादसा हो गया और गले में फंदा फंस गया, जिससे वह अचेत हो गया। जिसको परिजन सबसे पहले नगर अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां से उसको प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर कर दिया, जहां उसका उपचार जारी है।
युवक के परिजन मूलचंद ने बताया कि युवक संजय कुमार निवासी नगर भरतपुर का रहने वाला है और यह बार बार घर में फंदा लगाकर घर वालों को डरा रहा था, तभी जैसे ही उसने कल शाम फंदा लगाकर घरवालों को डराया तो फंंदा गले में फंस गया और वह मौके पर अचेत हो गया। जिसको जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
उन्होंने बताया की युवक संजय कोई भी काम धंधा नहीं करता है और अपने घरवालों से हर बार पैसे मांगता था। जब घरवालों ने पैसे नहीं दिए तो उसने अपने घर में फांसी का फंदा लगा लिया। युवक संजय पैसे के लिए हर बार घरवालों को इस तरह फंदा लगाकर डराता था, लेकिन उसको कल बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसके गले में फंदा अचानक फंस जाएगा। फिलहाल युवक का उपचार जारी है।

Comments are closed.