The Young Man Saved The Life Of A Woman Who Was Jumping In Front Of A Train Know How This Love Story Started – Guna News
दरअसल, गोपालपुर निवासी काजल सहरिया ने बताया कि उसका पति रोजाना उसके साथ बुरी तरह मारपीट करता था। इस कारण वह उसके साथ खुश नहीं थी। रोज-रोज के लड़ाई झगड़े से परेशान होकर वह अपनी बच्ची को साथ लेकर 13 मार्च को गोपालपुर से गुना आ गई और रेलवे ट्रैक पर कूदकर जान देने का प्रयास कर रही थी।
ये भी पढ़ें: वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन माथुर का निधन, लंबे समय से बीमार थे, खुद के खर्च पर इंदौर में किए यह काम
महिला को अपने घर लेकर आया
इस दौरान वहां मौजूद नानाखेड़ी निवासी रामप्रसाद पारदी ने उसे देख लिया। वह तुरंत मौके पर पहुंचा और काजल को पकड़कर पटरियों से दूर ले गया। काजल ने रामप्रसाद को अपने मरने का कारण बताया तो उसे उस पर तरस आ गया और वो उसे अपने घर ले आया। करीब 5-6 दिनों तक रामप्रसाद के परिजनों ने काजल की आपबीती सुनी। इसके बाद उसके सामने रामप्रसाद से विवाह का प्रस्ताव रखा। जिस पर वह तैयार हो गई।
ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा और उसकी मां पर फर्जी तरीके से अनुकंपा नियुक्ति मामले में एफआईआर
आठ साल पहले हो गई थी रामप्रसाद की पत्नी की मौत
बता दें कि रामप्रसाद की पत्नी का करीब 8 महीने पहले टीबी की बीमारी के चलते निधन हो गया था। उनका एक बेटा भी है। एक जैसी परिस्थितियां होने के चलते दोनों ने तय किया कि वे एक-दूसरे का सहारा बनेंगे। शुक्रवार को रामप्रसाद और काजल ने कोर्ट पहुंचकर विवाह अनुबंध करवा लिया।
ये भी पढ़ें: प्रदेश में आज बारिश नहीं होगी, रीवा और सीधी समेत कई जिलों में आंधी के आसार, जानें कैसा रहेगा मौसम
नियमानुसार करेंगे कोर्ट मैरिज
अब दोनों नियमानुसार कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया पूरी करेंगे। हालांकि, 21 मार्च से ही काजल और रामप्रसाद एक-दूसरे को पति-पत्नी मान चुके हैं। दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर साथ जीवन बिताने का संकल्प दिया है। इसके बाद रामप्रसाद के परिजनों और रिश्तेदारों ने काजल को नव दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी हैं।
